फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। शहर के एक व्यापार प्रतिष्ठान से लगभग एक महीने पहले हुई आठ लाख रुपये की बड़ी चोरी का आज तक भंडाफोड़ न होना स्थानीय व्यापारियों के आक्रोश का कारण बना हुआ है। पुलिस की सुस्त रवैये और निष्क्रियता से व्यापारी समुदाय तो खफा है ही, आम जनता भी सुरक्षा को लेकर दहशत में है। इसी आक्रोश के चलते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कड़ा एतराज जताया और तत्काल कार्रवाई मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल ने साफ शब्दों में कहा कि शानू इनवर्टर एंड बैट्री की दुकान से हुई इस चोरी के मामले में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने जोरदार ढंग से मांग की कि इसकी जांच के लिए तुरंत एक उच्चस्तरीय टीम गठित की जाए, अपराधियों का शीघ्र पता लगाया जाए और चोरी किए गए हर पैसे की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली, तो वे व्यापक प्रदर्शन पर उतरने को मजबूर होंगे।
पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम को और सक्रिय किया जाएगा। हालांकि, व्यापारी इस आश्वासन से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि वे कागजी दावों से नहीं, बल्कि ठोस परिणाम देखना चाहते हैं।
इस दौरान प्रमुख व्यापारी नेताओं में सुरेश वार्ष्णेय, डॉ. विकास गुप्ता, प्रदीप गुप्ता सर्राफ, जितेंद्र वार्ष्णेय, अनीता उपाध्याय, रमेश साहू, राकेश कुमार माहेश्वरी, अनिल गुप्ता, किशोर अग्रवाल, अरविंद वार्ष्णेय और उमाशंकर भारद्वाज उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
