#अय्याश_पुजारी_हुआ_फरार : भरतपुर शहर के हीरादास चौराहे के पास स्थित काली माता मंदिर के पुजारी लच्छो पर गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार हीरादास चौराहे पर स्थित मंदिर के पुजारी पर रोटी-सब्जी की ढकेल लगाने वाली गरीब महिला को अवैध संबंध के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने मना किया तो पुजारी ने उसका ठेला चोरी करा दिया। शिकायत के आधार पर अटलबंद थाना पुलिस द्वारा आरोपी लच्छो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि पुजारी फिलहाल मंदिर से फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। यादव ने बताया कि पुजारी पर अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई है और इसकी जांच भी की जा रही है और तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। देखिए राजस्थान से आकाश शर्मा रुदावल की खास रिपोर्ट।
20250822184812378828642.mp4
