EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सट्टे के खेल का भंडाफोड़: बड़नगर में आरोपी गिरफ्तार, रजिस्टर से खुला लाखों का राज
  • 151159343 - RAKESH SEN 0 0
    22 Aug 2025 18:30 PM



बड़नगर में सट्टा रैकेट का खुलासा, लाखों का हिसाब बरामद

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उज्जैन। जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम मोलाना में एक व्यक्ति को अवैध सट्टा गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने ग्राम मोलाना में दबिश देकर आरोपी रमेश चन्द्र सोलंकी (उम्र 58 वर्ष, निवासी मोलना) को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के पास से 780 रुपये नगद और एक रजिस्टर बरामद हुआ, जिसमें सट्टा व्यापार से संबंधित 3,45,675 रुपये का हिसाब दर्ज पाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 560/25, धारा 4-क सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घटना का विवरण

20 अगस्त 2025 को पुलिस टीम देहात क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान आरक्षक रामनारायण चौहान, महेश मोर्य एवं भूपेन्द्र दास को मुखबिर से सूचना मिली कि मोलाना बस स्टैंड पर एक व्यक्ति सट्टा अंक लिखकर अवैध रूप से पैसे कमा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमेशचन्द्र सोलंकी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लीड पेन, सट्टा पर्चियों से भरा रजिस्टर (जिसमें पेज क्रमांक 01 से 45 तक सट्टा व्यापार का हिसाब दर्ज था) और 780 रुपये नगद बरामद हुए। सभी सामग्री जप्त कर ली गई है।

आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

  • अपराध क्रमांक 101/12.03.2014, धारा 4(क) सट्टा एक्ट।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, प्रआर. रामनारायण चौहान, आर. महेश मोर्य और सै. भूपेन्द्र दास की सराहनीय भूमिका रही। राकेश सेन 151159343



Subscriber

187789

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश