राजस्थान भरतपुर। जिले की अछनेरा रोड पक्का बाग में बिजली के खंभे की लाईट की रोशनी में आम रास्ते के किनारे सरेआम सार्वजनिक स्थान पर संगठित रूप से सटटे की खाई वाली करते 2 सटोरियो को गिरफ्तार करने सहित उनके कब्जे से सटटा पर्ची, 9900₹ की नकदी व एक पैन भी जब्त किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सट्टेबाजी करते हुए मौके से गिरफ्तार किए गए सटोरियो के नाम मनीष कुमार पुत्र दीवान सिह 23 साल जाट निवासी नगला गोपाल एवं गजेन्द्र सिह पुत्र डूंगर सिह 34 साल धीमर निवासी कच्चा बाग, चिकसाना, भरतपुर है। देखिए राजस्थान से आकाश शर्मा रुदावल की खास रिपोर्ट।
20250822181823977637472.mp4
