यूपी फर्रुखाबाद, जनपद के थाना क़ायमगंज अंतर्गत गांव बेहटा बल्लू (मल्लू का नगला ) में सांढ के सिंघ मारने से लगभग 58 वर्षीय हरीश चंद्र पिता प्रवीन अपने निवास पर देर रात्रि लगभग 1 बजे पेशाब करने जा रहें थे तभी अंधकार में अचानक सांन्ध घर के दिवार में टक्कर मार दि जिससे दिवार टूट गई इसके उपरांन्त सिंघ हरीशचंद्र के सीने में जा घुसी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई! पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इनके दो लड़के बड़ा सुधीर आयु लगभग 27,ब्रजेश कुमार लगभग 15 वर्ष पुत्री नीलम आयु लगभग 18 वर्ष है, मृतक कि पत्नी कमलेश कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है! देखे फर्रुखाबाद से मितेश सिन्हा की रिपोट 151045769

20250822174943661546704.mp4
