मध्य प्रदेश भिण्ड। जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद्य विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान मेहगांव के ग्राम ज्ञानेन्द्र पुरा के पास भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर खाद की बोरी ले जाते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा खाद से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगने पर ड्राईवर द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया उन्होंने खाद के दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर उप संचालक कृषि कमल कुमार पाण्डेय को मौका स्थल पर बुलाकर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को उनके सुपुर्द किया। उक्त दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 140 बोरी यूरिया और 40 बोरी एपीएस की बोरी जप्त की गई। कृषि विभाग द्वारा जप्त खाद पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। देखे भिण्ड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 8770563283
विजुअल/
वाइट / कमल कुमार पाण्डेय उप कृषि संचालक

20250822174140028224006.mp4
20250822174148079232518.mp4
20250822174154907378088.mp4
20250822174207583866138.mp4