नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार की शाम तक कागजात लेकर आने की मोहलत मुस्लिम पक्ष को दी थी। इसी क्रम में एसीपी भेलूपुर कार्यालय में बैठक होने वाली थी। बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई।
इस विवाद में आखिरकार गुरुवार शाम चार बजे से भेलूपुर एसीपी कार्यालय दुर्गाकुंड में नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट व मुस्लिम पक्ष की मीटिंग आयोजित की गई। नगर निगम की ओर से अनिल यादव, जोनल अधिकारी भेलूपुर कृष्ण चंद्र, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी आलोक वर्मा, पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार शामिल हो रहे हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से इमामबाड़े के मुतबल्ली नवाब प्यारे हुसैन उनके पुत्र नवाब साजिद हुसैन भी शामिल हुए और अपना पक्ष रखा।