EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

काशीपुर में सनसनी: पूर्व प्रधान को गोली मारी, दहशत में इलाके के लोग
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0 0
    21 Aug 2025 17:45 PM



📍 फास्ट न्यूज़ इंडिया — उत्तराखंड

काशीपुर (उधम सिंह नगर)।
उत्तराखंड के काशीपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। ताज़ा मामला कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ढकिया गांव का है, जहां आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने गांव के पूर्व प्रधान श्याम सिंह को गोली मार दी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना 21 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे के आसपास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्याम सिंह (पुत्र रामचंद्र) अपनी सबसे छोटी बेटी के लिए दवाई लेने गांव में ही एक डॉक्टर के पास गए थे। उसी दौरान, पहले से घात लगाए एक अज्ञात हमलावर ने बाग में से निकलकर उन पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दीं। गोली लगते ही श्याम सिंह ज़मीन पर गिर पड़े और आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल श्याम सिंह को काशीपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि श्याम सिंह की पीठ में दो गोलियां लगी थीं और उनकी स्थिति बेहद नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें तत्काल सक्रिय कर दी गईं हैं और अपराधियों की तलाश जारी है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। शाहनूर अली 151045804



Subscriber

187796

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश