EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

महारानी अवंती बाई लोधी जयंती पर ट्रैक्टर रैली व आमसभा
  • 151187535 - AKASH LODHI 0 0
    21 Aug 2025 09:04 AM



फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्यप्रदेश शिवपुरी जिले के करेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले करेरा में 16 अगस्त 2025 को महारानी अवंती बाई लोधी  की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई रैली में ट्रैक्टर की संख्या लगभग 1000 से भी ज्यादा ट्रैक्टर आए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछोर विधायक माननीय प्रीतम सिंह लोधी और विशिष्ट अथिति के रूप में महेंद्र लोधी ओबीसी महासभा सागर ओर विक्रम लोधी ग्वालियर प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के साथ साथ करेरा विधायक रमेश खटीक और बीजेपी जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव पूर्व विधायक करेरा शकुंतला खटीक करेरा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव अनारीलाल लोधी जिला पंचायत सदस्य अंशुमान रावत जिला पंचायत सदस्य और जिन्होंने इस कार्यक्रम को कराने के लिए दिन रात एक किया सरपंच संघ अध्यक्ष करेरा एवं सिरसौद से सरपंच अतर सिंह लोधी भाई आजाद लोधी बेसोरा श्यामू राजा सरपंच दबरा बलवान लोधी सरपंच बेसोरा कपूर लोधी कुचलोन दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार टकटकी  मनोज लोधी प्राणपुरा ओबीसी महासभा संतोष लोधी मुरारी लोधी आकाश राज चिरली सुमित बॉस दीपक लोधी समोहा और जिन्होंने इस  जिन्होंने इस कार्यक्रम को कराने के लिए गाओ गाओ लोगो के बीच जाकर  इस कार्यक्रम को अवगत कराया और ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस कार्यक्रम में आने की अपील की थी और इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग  सम्मिलित हुए आकाश लोधी चिरली 151187535



Subscriber

187863

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश