फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्यप्रदेश शिवपुरी जिले के करेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले करेरा में 16 अगस्त 2025 को महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई रैली में ट्रैक्टर की संख्या लगभग 1000 से भी ज्यादा ट्रैक्टर आए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछोर विधायक माननीय प्रीतम सिंह लोधी और विशिष्ट अथिति के रूप में महेंद्र लोधी ओबीसी महासभा सागर ओर विक्रम लोधी ग्वालियर प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के साथ साथ करेरा विधायक रमेश खटीक और बीजेपी जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव पूर्व विधायक करेरा शकुंतला खटीक करेरा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव अनारीलाल लोधी जिला पंचायत सदस्य अंशुमान रावत जिला पंचायत सदस्य और जिन्होंने इस कार्यक्रम को कराने के लिए दिन रात एक किया सरपंच संघ अध्यक्ष करेरा एवं सिरसौद से सरपंच अतर सिंह लोधी भाई आजाद लोधी बेसोरा श्यामू राजा सरपंच दबरा बलवान लोधी सरपंच बेसोरा कपूर लोधी कुचलोन दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार टकटकी मनोज लोधी प्राणपुरा ओबीसी महासभा संतोष लोधी मुरारी लोधी आकाश राज चिरली सुमित बॉस दीपक लोधी समोहा और जिन्होंने इस जिन्होंने इस कार्यक्रम को कराने के लिए गाओ गाओ लोगो के बीच जाकर इस कार्यक्रम को अवगत कराया और ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस कार्यक्रम में आने की अपील की थी और इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए आकाश लोधी चिरली 151187535

