फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बिजनौर में आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2025 को 14 वर्षीय हॉकी बालक प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में किया जाएगा। इस अवसर पर भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, दिनांक 31 अगस्त 2025 (रविवार) को “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करना है। रिपोर्ट सर्वेंद्र कुमार 151045604
