फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा । जनपद इटावा में 20 अगस्त, 2025- जिला गंगा समिति/वृक्षारोपण समिति/पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने जिला गंगा समिति के अंतर्गत जन जागरूकता, नदी तट विकास, वनीकरण, सीवरेज उपचार हेतु बुनियादी ढांचे का विकास, नदी में बहने वाले ठोस अपशिष्ट को रोकना, जैव विविधता, नदियों का पुनरुद्धार आदि महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत मार्च- अप्रैल तक पूरे जनपद में घर घर से कूड़ा उठाकर एकत्रित किया जाएगा एवं एम0आर0एफ0 सेन्टर तक ले जाया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वह नदी में कूड़ा, कपड़ा व अन्य किसी भी प्रकार का सॉलिड वेस्ट आदि न फेंके। उन्होंने कहा कि मेले व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बैनर लगाए जाएं जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाए जहां घाट का विकास किया जा सके। उन्होंने जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन एवं अन्य अपशिष्ट प्रबन्धन को लेकर विस्तृत चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि पक्का तालाब पर बने एम0आर0एफ0 सेन्टर को सक्रीय कराया जाए साथ ही कहा कि लखना और बकेवर के एम0आर0एफ0 सेन्टर में पहुंचमार्ग खुद अपने संसाधन से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पत्र लिखकर संबंधित नगर निकाय को दिया जाए और यह अवगत कराया जाए कि सड़क किनारे पड़े कचड़े को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग होम के बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर ध्यान दिया जाए एवं एक टीम बनाकर निरीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बायोमेडिकल वेस्ट को सामान्य वेस्ट में न फेंका जाए। उन्होंने कहा कि ई- कचरा प्रबन्धन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, डी0एफ0ओ0 विकास नायक, डी0पी0ओ0 संजीव चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार, संस्कृत पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी आईडी नंबर 15 116 1313 इटावा
