फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। ईस्ट ज़ोन बाक्सिंग चैम्पियनशिप -2025 का समापन समारोह न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार किया और समय से कार्यक्रम में आ गये। उनका सानिध्य पाकर स्कूल मैनेजमेंट, स्टाफ़ और सारे प्लेयर्स गदगद हो गये। प्रधानाचार्य बी के सोनी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। बाक्सिग चैम्पियनशिप में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 150 स्कूलो के 600 बालक और बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्ग में भाग ले रहे हैं।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार जी के सामने एक बालक और एक बालिका टीम का फ़ाइनल मैच हुआ। अंडर 17 बालिका के 44 से 46 भार वर्ग में डी पी एस लखनऊ की याचिका अग्रहरि और सेंट जेवियर्स स्कूल दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर की आयशा ख़ान के मध्य खेला गया। जिसमें डी पी एस लखनऊ की याचिका अग्रहरि ने गोल्ड मेडल जीता। बालक 48 से 50 किग्रा वर्ग भार में विष्णु भगवान स्कूल प्रयागराज के विवेक केसरवानी और सनराइज पब्लिक स्कूल जौनपुर के अंश यादव के मध्य खेला गया। जिसमें विष्णु भगवान स्कूल प्रयागराज के विवेक केसरवानी ने गोल्ड मेडल जीता। पुलिस अधीक्षक द्वारा विजयी बालक बालिका को गोल्ड मेडल और रनर को सिल्वर मेडल पहनाया गया। डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने सभी बच्चों को खेल में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया और कहा खेल से बच्चों में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है उन्होंने विद्यालय परिवार को भी इस भव्य आयोजन को कराने के लिये अपना शुभाशीष दिया। इस अवसर पर डी एस ओ प्रतापगढ़ पूनम लता राज, डॉ दयाराम मौर्य, रौशनलाल उमरवैश्य, शैलेन्द्र मिश्रा, आनन्द मोहन ओझा और एन्जिल्स परिवार और बहुत सारे अभिभावक उपस्थित थे।विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ शाहिदा ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनका आभार प्रकट किया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
