फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए जनपदीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ी आज मंडल स्तर पर अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों में प्राची, संजना, दया, शिखा, सुहाना, सलोनी, अंजू, बुलबुल, नंदनी और दीपिका हैं। ट्रायल के दौरान शिल्पी, नरेंद्र कुमार, राजकुमार, मन्नालाल आदि लोग मौजूद रहे। वहीं उपक्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल, सीनियर महिला एथलेटिक्स एवं सीनियर महिला बैडमिंटन के ट्रायल गुरुवार को सायं 3 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में आयोजित किए जाएंगे। इस ट्रायल में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छाया प्रति भी साथ लेकर समय से पहुंचे। उक्त ट्रायल में चयनित खिलाड़ी अगले दिन शुक्रवार को अलीगढ़ में मंडलीय चयन हेतु प्रतिभाग करेंगे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
