फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। यमुनापार स संभाग बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में गोपाल विद्यालय इंटर कालेज की छात्राओं ने दिखाया अपना दम खम और विद्यालय को दिलाया चैंपियन खिताब। छात्राओं के कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 की छात्राओं का प्रतिभाग कराया गया। प्रतियोगिता आद्या प्रसाद इंटर कालेज धूस में आयोजित की गई। अंडर 14 गोपाल विद्यालय बनाम सरदार पटेल में विजेता गोपाल विद्यालय, अंडर 17 में गोपाल विद्यालय बनाम मां लखवंती गाढ़ा विजेता गोपाल विद्यालय, अंडर 19 गोपाल विद्यालय बनाम मां लखवती गाढ़ा विजेता गोपाल विद्यालय इंटर कालेज कोरांव चैंपियन खिताब जीता। चैंपियन खिताब छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों ने सम्मानित कर बधाई दी। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मो साबिर अली, उप प्रधानाचार्य डॉ कमलेश त्रिपाठी, नरेश बाबू, खेल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, राजेश सिंह, ऋषिकेश सिंह, अखिलेश पाण्डेय,डॉ संतलाल मौर्य, राजेश कुशवाहा, श्यामणाराय सरोज व अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। रिपोट - मनोज शर्मा 151010475
