राजस्थान जोधपुर । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर द्वारा डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के निर्देश पर अखण्ड भारत की अलख जगाने हेतु कार्यकर्ता ने जोधपुर से रामदेवरा पदयात्रा की इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों हनुमान चालीसा की लोगो को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्य बताए । और धर्म जाग्रति के सदेश दिए। जिला अध्यक्ष मोहनराम ने बताया कि रामदेवरा पहुँचकर बाबा के दर्शन कर अखण्ड भारत का ध्वज लगाकर बाबा रामदेव जी से अखण्ड भारत बनाने की कामना कि । देखे मोहन राम की रिपोट 151171152
20250818233906250287237.mp4
