अम्बेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया नमन
लालगंज में डॉ0 अम्बेडकर की स्मृति को नमन करते अनुयायी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। नगर पंचायतय के सलेम भदारी वार्ड स्थित अम्बेडकर पार्क में जंग ए आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को लेकर राष्ट्रीय स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। अम्बेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष केके सरोज व समाजसेवी छोटे लाल सरोज डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। समिति के अध्यक्ष केके सरोज ने कहा कि समाज के सर्वहारा वर्ग को संविधान में डॉ0 अम्बेडकर के दूरदर्शी चिंतन में मौलिक अधिकार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटेलाल सरोज व अभिषेक गौतम ने किया। अधिवक्ता रोशन लाल सरोज ने अतिथियों का स्वागत व दीपू पासी ने आभार जताया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक धर्मराज, सोनू पासी, शिवकुमार, सुभाष, अमरावती आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
