मासूम-आराध्या
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पानी में डूबने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है। लालगंज कोतवाली के लकुरी भकरा गांव निवासी संतोष कुमार पटेल की पत्नी लक्ष्मी सोमवार की सुबह अपनी डेढ़ वर्षीया पुत्री आराध्या को साथ लेकर खेत में धान की फसल की निराई करने गयी थी। पुत्री को खेत के मेड़ पर बैठाकर वह धान की फसल में निराई करने लगी। कुछ देर बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे बेटी को न देख वह परेशान हो उसकी खोजबीन करने लगी। इसी दौरान खेत के बगल बने गडढे में भरे पानी में मासूम आराध्या को डूबा देख वह चीखने चिल्लाने लगी। चीखपुकार सुनकर परिजन व गांव के लोग भी भागकर वहां पहुंचे। गडढे मे डूबी मासूम को निकालकर परिजन इलाज के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ ले गये। जहां चिकित्सकों ने मासूम आराध्या को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मासूम की एक बहन अनामिका व एक बड़ा भाई अनिरूद्ध है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि मासूम के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
