पूरे रूप में खाद न मिलने से विरोध प्रदर्शन करते किसान
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। खाद की बनी समस्या से नाराज किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने खाद की उपलब्धता शीघ्र न होने पर विरोध प्रदर्शन तेज करने की भी चेतावनी दी है। लालगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत साधन सहकारी समिति पूरे रूप पर यूरिया मिलने की सूचना पर सोमवार को पूरे रूप के साथ ही इटौरी, ज्ञानीपुर, लक्ष्मणपुर, बाबूतारा, बेलखरियन, सगरा सुंदरपुर आदि गांवों से किसान वहां पहुंचे। समिति में यूरिया न होने की जानकारी होते ही किसान भड़क उठे। मौके पर जुटे किसान लक्ष्मीकिशोर, पंकज, राजू मिश्र, रामचंद्र, कमलेश मिश्र, राजेन्द्र कुमार मिश्र, कृष्णपाल, मुन्ना आदि यूरिया की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। किसानों का कहना रहा कि समय से खाद न मिलने से फसल को नुकसान हो रहा है। समस्या का शीघ्र निदान न हुआ तो आगे भी विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
