फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग कृषक हित में करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना एग्रीजंक्शन (कृषि उद्यमी स्वावलम्बन) कार्यक्रम में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गोड़े द्वारा 13 दिवसीय एग्रीजंक्शन प्रशिक्षण सम्बन्धी वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फैकेल्टी सुनील कुमार सिंह तकनीकी सलाहकार और मुख्य प्रशिक्षक ज्ञानचन्द्र तिवारी ने 16 ब्लाक से आये हुये 16 प्रशिक्षार्थियों को खाद निर्माण उर्वरकों को विक्री कृषि यंत्र मृदा संरक्षण पादक रोग आदि विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा किया गया। संस्थान निदेशक ने सभी शिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये मार्गदर्शन करते हुये उन्हें शुभकमानायें दी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
