उत्तर प्रदेश घोसी मऊ। दिनांक 16.8.2025 शनिवार को घोसी में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस होना था लेकिन जन्माष्टमी त्योहार होने के कारण आज दिनांक 18, 8.2025 को संपूर्ण समाधान तहसील दिवस विकास अधिकारी मऊ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें आज 34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर विकास अधिकारी द्वारा एक का निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तत्काल एक हफ्ते के अंदर निस्तारण कर दें। यह निर्देश घोसी के एसडीएम श्री अशोक कुमार सिंह विकास अधिकारी मऊ के निर्देशानुसार एक हफ्ते के अंदर निस्तारण करने का दिए गये। देखे घोसी से कोमल प्रसाद की रिपोट

20250818193439937731366.mp4
20250818193904505677258.mp4


20250818194118562632012.mp4