फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l ढोलना कोतवाली क्षेत्र के नगला खंगार गांव के तीन छात्र सोमवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्र ढोलना के राणा इंटर कॉलेज से पढ़कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार इको कार ने उन्हें टक्कर मार दी।यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे नगला खंगार गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों छात्र - अंकुर (17), आकाश (15), और रवी (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की टीम, जिसमें ईएमटी रामनरेश और चालक रामवीर सिंह शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल कासगंज पहुंचाया।जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घायल अंकुर के पिता, भगवान सिंह, ने बताया कि अंकुर और रवी 12वीं कक्षा के छात्र हैं, जबकि आकाश 10वीं में पढ़ता है। तीनों गहरे दोस्त हैं और एक साथ ही स्कूल जाते थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
