EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रानी रेवती देवी विद्यालय में श्री राधाकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता संपन्न
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 201 4001
    18 Aug 2025 18:12 PM



श्री राधाकृष्ण जी की रूपसज्जा भारतीय संस्कृति और कला का एक अभिन्न अंग है- पंडित सौरभ कृष्ण शास्त्री

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं पूजा मिश्रा के संयोजन में श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भजन /कीर्तन और आकर्षक नृत्यों तथा आध्यात्मिक प्रवचन के साथ संपन्न हुआ l रूपसज्जा प्रतियोगिता में लगभग 82 भैया बहनों ने श्री राधा एवं कृष्ण जी की आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित होकर मंच पर अभिनय और नृत्य के माध्यम से सबको भाव विभोर कर दिया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सच्चा बाबा आश्रम के संत पंडित सौरभ कृष्ण शास्त्री ने श्री राधाकृष्ण जी की आकर्षक वेशभूषा में सजे हुए नन्हे मुन्ने भैया बहनों की आरती उतार कर तथा स्वस्तिवाचन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया l इसके बाद उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जी के बाल लीलाओं का वर्णन किया और उनकी कथाओं से बच्चों को आनंदित करने के साथ-साथ संस्कार देने का भी कार्य किया, उन्होंने कीर्तन के माध्यम से सभी बच्चों में उत्साह भरा l उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण की भक्ति, समर्पण और प्रेम की पराकाष्ठा है। उनकी रूप सज्जा में, भक्त राधा के रूप में कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं। कृष्ण की सुंदरता और राधा का आकर्षण, उनकी रूप सज्जा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह सौंदर्य, प्रेम और भक्ति के अनुभव को और भी गहरा बनाता है। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने इसका सांस्कृतिक महत्व बताते हुए कहा कि श्री राधाकृष्ण जी की रूप सज्जा, भारतीय संस्कृति और कला का एक अभिन्न अंग है। यह कला, संगीत और साहित्य में व्यापक रूप से प्रदर्शित होती है। राधा कृष्ण की रूप सज्जा, भक्तों को प्रेम, भक्ति और सौंदर्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में प्रियांशी श्रीवास्तव ने "ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दे तान" एवं विप्रा केसरवानी ने भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग पर आधारित भावपूर्ण नृत्य कत्थक शैली में तथा श्री कृष्ण और राधा जी की वेशभूषा में सजे नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने भी कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l तबले पर शांतनु पाण्डेय ने बहुत ही सुंदर साथ दिया l
श्री राधाकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे - भव्या एवं वैभव प्रथम, अक्षिता एवं वेदांश द्वितीय तथा शाश्वत एवं अनन्या तृतीय l
इस अवसर पर श्री संस्कार वाटिका न्यास के अध्यक्ष अभिनव शर्मा एवं सच्चा बाबा आश्रम के बटुक पंडित आदेश शुक्ल, निधि राय, तूलिका घोष, रुचि चंद्रा, कविता पाण्डेय, किरन सिंह, छाया पाण्डेय, सत्येंद्र चौबे तथा अमित नायक सहित समस्त अभिभावक एवं अभिभाविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संयोजन पूजा मिश्रा ने तथा संचालन मनोज गुप्ता ने किया l रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265



Subscriber

187795

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश