फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l कासगंज जिले के ढोलना क्षेत्र के गांव नगला पीपल में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद खराब है। केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे यहां आने वाले बच्चों और कार्यकर्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्र में न तो बिजली की व्यवस्था है, न ही पीने के पानी की और न ही शौचालय की। पूरा भवन जर्जर अवस्था में है, जिसकी पुताई और प्लास्टर जगह-जगह से उखड़कर गिर रहा है। चारों ओर गंदगी का आलम है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने का खतरा बना हुआ है। केंद्र तक पहुंचने का रास्ता भी सही नहीं है।केंद्र में कार्यरत कार्यकर्ता गीता ने बताया कि इस बदहाली के कारण बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण बच्चों को बहुत परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से केंद्र और उसके रास्ते को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है ताकि बच्चों को एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिल सके। स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
