फतेहपुर। जनपद फतेहपुर में कृषक समृद्धि आयोग सदस्य कुलजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया सहकारी समितियां, बीज गोदाम तथा हथगाम की ब्लॉक और प्रेम नगर से लेकर हुसैनगजव छिवलहा आदि का दौरा किया और विकास भवन फतेहपुर में कृषि तथा कृषि से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठकर विकास की नीतियों के संबंध में चर्चा की इसी के साथ अधिकारियों को किसानो तक सरकार की सभी योजनाओं को तत्परता से लागू करना तथा उनका समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए माननीय सदस्य महोदय ने बताया कि भविष्य में सहकारी समिति को सभी पंजीकृत दुकानों से ऑनलाइन जोड़ने की योजना पर आयोग कार्य कर रहा है जिससे क्षेत्र में पंजीकृत दुकानों में रखी हुई खाद सहकारी समिति के सचिव को जानकारी में रहेगी निर्धारित मूल पर ही दुकानदार किसानों को खाद उपलब्ध करा पाएगा इस दिशा में बहुत जल्दी आयोग मान्य मुख्यमंत्री जी को अपना ड्राफ्ट उपलब्ध कराएगी जिससे प्रदेश में कालाबाजारी आज के उचित मूल में मिल पाना जैसी भ्रष्टाचार पर पूरी तरीके से रोक लग जाएगा मुख्यमंत्री जी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना शीर्ष प्रमुख कार्यों में बताया जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया की उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जनपद की सभी गौशालाओं में सीसी कैमरे लगे हुए हैं जिससे जनपद में बैठकर रात और दिन किसी भी समय सभी गौशालाओं का निरीक्षण कया जा सकता है और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकती है जो इस सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धियां में शामिल है। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
