EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कृषक समृद्धि आयोग की सदस्य कुलजीत सिंह ने किया औचक निरीक्षण
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 201 4001
    18 Aug 2025 17:53 PM



फतेहपुर। जनपद फतेहपुर में कृषक समृद्धि आयोग  सदस्य कुलजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया सहकारी समितियां, बीज गोदाम तथा हथगाम की ब्लॉक और प्रेम नगर से लेकर हुसैनगजव छिवलहा आदि का दौरा किया और विकास भवन फतेहपुर में कृषि तथा कृषि से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठकर विकास की नीतियों के संबंध में चर्चा की इसी के साथ अधिकारियों को किसानो तक सरकार की सभी योजनाओं को तत्परता से लागू करना तथा उनका समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए माननीय सदस्य महोदय ने बताया कि भविष्य में सहकारी समिति को सभी पंजीकृत दुकानों से ऑनलाइन जोड़ने की योजना पर आयोग कार्य कर रहा है जिससे क्षेत्र में पंजीकृत दुकानों में रखी हुई खाद सहकारी समिति के सचिव को जानकारी में रहेगी निर्धारित मूल पर ही दुकानदार किसानों को खाद उपलब्ध करा पाएगा इस दिशा में बहुत जल्दी आयोग मान्य मुख्यमंत्री जी को अपना ड्राफ्ट उपलब्ध कराएगी जिससे प्रदेश में कालाबाजारी आज के उचित मूल में मिल पाना जैसी भ्रष्टाचार पर पूरी तरीके से रोक लग जाएगा मुख्यमंत्री जी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना शीर्ष प्रमुख कार्यों में बताया जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया की उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जनपद की सभी गौशालाओं में सीसी कैमरे लगे हुए हैं जिससे जनपद में बैठकर रात और दिन किसी भी समय सभी गौशालाओं का निरीक्षण कया जा सकता है और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकती है जो इस सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धियां में शामिल है। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश