EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दिव्य पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सम्पूर्णानगर ने कुछ विद्यार्थियों को दिया सर्टिफिकेट
  • 151144208 - SARVESH KUMAR 201 4001
    18 Aug 2025 13:41 PM



विधायक हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी ने उक्त सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को खुद अपने हाथों सौंपा

यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र दिव्य पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट संपूर्णानगर ने कुछ विद्यार्थियों को उनके हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कसीट के साथ ही नोड्यूज सर्टिफिकेट भी उन्हें सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक रोमी साहनी रविवार को सम्पूर्णानगर  बाला जी मंदिर  पहुँचे जहाँ उन्होंने पूजा, रामिया नाज, पंत कुमार व जरा बी को उनके हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट उनके परिजनों को सौंपा। वहीं अमित कुमार, बिलाल अहमद, शरीफ, मोहम्मद हनी, रोहित चौधरी तथा विशाल प्राजापति के नोड्यूज सर्टिफिकेट भी दिया। सर्टिफिकेट पाकर सभी बच्चों व उनके अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक श्री साहनी का आभार प्रकट किया । आपको बता दें दिव्य पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सम्पूर्णानगर में अध्ययनरत्न विद्यार्थियों ने संस्थान पर सर्टिफिकेट न देने का आरोप लगाया था। पिछले सप्ताह विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी से मुलाकात कर संस्थान के खिलाफ भविष्य से खिलवाड़ करने की शिकायत की थी उसके बाद विधायक ने थाना संपूर्णानगर पहुँचकर विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद संस्थान के संचालक प्रेम कुशवाहा ने दो दिन पहले उपरोक्त विद्यार्थियों के उक्त दस्तावेज उन्हें दे गए थे।
प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मैंने जिस संस्थान में बच्चों का एडमिशन कराया था हम दोनों संस्थानों के बीच के एक व्यक्ति ने हम दोनों को धोखा देते हुए मुझे करीब 35 लाख रुपये का नुकसान पहुँचाया है जिसके चलते मेरे व इन बच्चों के साथ ऐसी परिस्थितियां बनीं । मैं इन परिस्थितियों को सुधारने के लिए बाहर रहकर दिनरात प्रयत्न कर रहा हूँ अक्टूबर तक सभी बच्चों के पूरे सर्टिफिकेट उन्हें प्राप्त हो जायेंगे। इससे पूर्व भी फरवरी और मार्च माह में मैंने कुछ बच्चों को सर्टिफिकेट दिया था 2 अगस्त को भी एक बच्चे को सर्टिफिकेट दिया। बहुत जल्द मैं कुछ और बच्चों के सर्टिफिकेट उन्हें दूँगा। मैं अपने उन सभी विद्यार्थियों व उनके परिजनों से आग्रह कर रहा हूँ कि आप सब इस मुश्किल घड़ी में मेरा सहयोग कीजिये क्योंकि इस मुश्किल घड़ी में बच्चों के साथ ही मेरा भी भविष्य प्रभावित हो रहा है। मैं एक बात और कहना चाहूँगा कि इस पूरे मामले को मैं खुद देख रहा हूँ बाकी सभी कर्मचारियों ने संस्थान पहले ही छोड़ दिया है इस प्रकरण से उनका कोई लेना देना नहीं है, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मेरी है। रिपोट - सर्वेश कुमार  151144208



Subscriber

187793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश