यूपी हरदोई। बिकास खंड थाना टडियावां ग्राम पंचायत हरिहरपुर मजरा पिपरी मे शिव मंदिर मे बिगत 37 वर्षो से कान्हा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है मंदिर पुजारी राम बाबा ने बताया 37 वर्ष पहले गरीबी के हालात मे कान्हा का जन्मोत्सव मनाने का बिचार आया। प्रथम बार कान्ह का जन्मोत्सव मनाया तो मन ही मन प्रभु के चरणो मे नतमस्तक होकर कहा प्रभु अधिक मत देना पर इतना देना कि आपका जन्मोत्सव मनाकर आपकी सेवा कर सकू। प्रभु की ऐसी कृपा प्राप्त हुई आज तक उनकी सेवा करता चला आया।जन्मोत्सव के साथ साथ ग्राम के बच्चे बुजुर्ग नौजवान रात्रि मे धार्मिक नाटकों का आयोजन करते है बताया अमावस के बाद प्रथम शुक्रवार को ग्राम मे ही शिव मंदिर पर बिशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मौके पर राम बाबा मन्दिर पुजारी जगदीश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे। देखे हरदोई से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
20250818124444999668683.mp4
