रानी रेवती देवी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है- पीयूष रंजन निषाद
प्रयागराज। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद, अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक अग्रवाल, न्याय नगर के नगर कार्यवाह श्याम नारायण राय एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने ध्वजारोहण करके शहीदों को नमन किया । तत्पश्चात मां सरस्वती जी की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद विद्यालय के भैया/ बहनों ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं पायल जायसवाल के निर्देशन में आकर्षक एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, जिसमें सर्वप्रथम आरंभ है प्रचंड बोल मस्तकों के झुंड तथा उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती गीत प्रस्तुत कर एवं चारों युगों को दर्शाता हुआ मनमोहक नृत्य एवं देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्यों तथा भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत देववाणी संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी के भाषणों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज हम सभी यहां 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए हैं। पूरा देश आजादी की सालगिरह के जश्न में डूबा है। भारत सरकार 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में फोकस कर रही है। स्वतंत्रता दिवस ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यह हमें हमारे महान नेताओं, क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है l
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रहे समस्त भैया /बहनों को उपहार प्रदान करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेश यादव, अजीत सिंह, संतोष तिवारी, सचिन सिंह परिहार, अभिषेक शर्मा, कपिल देव सिंह, दयाशंकर गुप्ता, पूजा मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, विद्या सिंह सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा l अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने, धन्यवाद ज्ञापन जटाशंकर तिवारी ने तथा कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया । समापन संगीताचार्य मनोज गुप्ता द्वारा प्रस्तुत कल्याण मंत्र से हुआ । रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
