फास्ट न्यूज इंडिया मध्यप्रदेश बड़नगर में केश शिल्पी संगठन के अंतर्गत सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केश शिल्पी संगठनन के अध्यक्ष रहे स्व नंदकिशोर जी वर्मा को बड़नगर में एक निजी भावसार की धर्मशाला में बड़नगर ग्रामीण क्षेत्र से आए सेन समाज जनों ने अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसमें जिसमें केश शिल्पी अध्यक्ष राकेश सेन केश शिल्पी की पूरी टीम रमेश भोमलवास मनोहर सोलंकी सुरेंद्र परमार बड़नगर महेश पीर जलार अर्जुन पीरजालर पवन टांक राकेश टांक और गुजराती सेन समाज ट्रस्ट की ओर से रतन लाल भाटी खंडवा सुरा ओमप्रकाश भाटी बड़नगर राजेंद्र भाटी दीपक भाटी रवि भाटी मनोज भाटी महिला मोर्चा की ओर से सुनीता भाटी आदि समाज जन अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और ओमप्रकाश भाटी के द्वारा श्री नंदकिशोर जी वर्मा की जीवन जीवनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी समाज जनों को दी गई सभी समाज जनों ने 2 मिनट का मौन भी रखा और आभार अर्जुन पीर जलार ने माना राकेश सेन 151159343
