वाराणसी। काशी से हावड़ा वाया पटना हाई स्पीड ट्रेन के संचालन की परियोजना धीरे-धीरे ही सही पटरी पर आने लगी है। वाराणसी में इस परियोजना के नौ गांवों से होकर गुजरना है। इसके पर्यावर्णीय प्रभाव आकलन (ईआइए) और सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) सर्वे रिपोर्ट को नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को सौंप दिया गया है। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने हाल ही में संसद में बताया था कि छह रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनें चलाने की परियोजना है। इसमें वाराणसी-हावड़ा रूट का उल्लेख भी किया जो दिल्ली-हावड़ा रूट का प्रथम चरण है।
भारत सरकार और राज्यों के संयुक्त उद्यम एनएचएसआरसीएल वाराणसी से हावड़ा वाया पटना हाई स्पीड रेल मार्ग पर कार्य कर रहा है। इसी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की प्रक्रिया में पर्यावर्णीय और सामाजिक प्रभाव के आकलन का कार्य किया गया। इसके तहत परियोजना के स्थानीय हितधारकों, किसानों, ग्रामीणों आदि की प्रतिक्रिया सितंबर-अक्टूबर 2024 में एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट कंसल्टेंट (eia) एजेंसी ने ली थी। ईआइए के डा. नफीस ने बताया कि रिपोर्ट बहुत ही उत्साहजनक रही। उसे एनएचएसआरसीएल को सौंप दिया गया है। अब डीपीआर बनाया जाएगा।
इस परियोजना के तहत प्रथम फेज में वाराणसी से हावड़ा 760 किलोमीटर रेल कारिडोर बनाया जाएगा। कारिडोर 17.5 मीटर चौड़े भाग में लगभग 20 फीट ऊंचे एलिवेटेड रूट पर होगा। नीचे एक तरफ पांच मीटर चौड़ी सड़क होगी। इससे सभी को आवागमन की सुविधा होगी।
इसके लिए वाराणसी में चिरईगांव विकास खंड के नरायनपुर, उकथी, सिरिस्ती, अमौली, रैमला, छितौनी, बकैनी, देवरिया, धराधर गांवों में सर्वे किया गया था। भूमि चिह्नित कर किसानों को नोटिस दी जा चुकी है। भू-स्वामियों के परिवार के सदस्यों आदि की जानकारी ली गई है। किसानों से उनका आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लिए गए। निशान के पत्थर भी गाड़े गए हैं।
रास्ते में होंगे 13 स्टेशन
कारिडोर में वाराणसी, बक्सर, आरा, पटना, नवादा, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए हावड़ा तक 13 स्टेशन होंगे। वाराणसी के प्रतापपट्टी में स्टेशन बनाया जाएगा। प्रतापट्पट्टी ग्रामसभा वाराणसी-बाबतपुर फोर लेन को रिंग रोड जहां वाजिदपुर में क्रास कर रही है उसी के पास है। प्रस्तावित रूट पर ट्रेन की अधिकतम गति लगभग 350 और औसत 250 किमी प्रति घंटा होगी। ट्रेन से अधिकतम तीन घंटे में वाराणसी से कोलकाता पहुंचना संभव होगा।
