जन्मे है कृष्ण कन्हैया गोकुल में बाजे बधाई आदि महिलाओं ने गए भजन
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भव्यता से भक्तों ने मनाया। पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों, फूलों व गुब्बारो से सजाया गया था। सुबह से ही भक्तों का दर्शन पूजन शुरू हुआ। जो देर रात तक चलता रहा। रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म होते ही सभी भक्तों ने मंगल गीत गाते हुए जन्मोत्सव मनाया। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंदलाला भयो मोरी ननदी आज नंदलाला भयो, जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में बजे बधाई जैसे मंगल गीत सोहर महिलाओं ने गाकर पूरे परिसर को उत्साह से भर दिया। भगवान श्री कृष्ण को चांदी के पालने में झुलाया जा रहा था। सभी महिलाएं व भक्त कान्हा को पालने में झूलाने के लिए आतुर थे। जन्मोत्सव पर मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य भगवान का विधिवत पूजन कर आरती उतारी। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। आरती पूजन करने में लालजी उमरवैश्य, बजरंग लाल, रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, आदर्श उमरवैश्य, विवेक यादव, शनि महाराज, सोनू महाराज, सूरज गुप्ता, अमन,जीत लाल, गोलू ,छेदीलाल, देवानंद, सचिन, सुरेश माली, राकेश कुमार, विजय बाबू,श्याम बाबू, आशीष, शनी गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
