EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एन.आर.पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का भव्य आयोजन
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    17 Aug 2025 17:58 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कासगंज। एन. आर. पब्लिक स्कूल, कासगंज में आज 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस अत्यंत श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया। साथ ही, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मनमोहन राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ नायक अजीत सिंह, सिपाही पवन, एसीजीएम आशीष कुमार, कासगंज के सीईओ अमित आनंद विद्यालय में पधारे। साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर राधे भैया, प्रबंधक डॉ. विवेक कुमार राजपूत, एकेडमिक प्रधानाचार्य टाइटस लिविंगस्टन, एडमिन प्रधानाचार्य एस.पी. राजपूत, उप प्रधानाचार्य पी. सिंह तथा अनेक गणमान्य अभिभावकगण भी इस आयोजन का हिस्सा बने। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति व भक्ति के समन्वय से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ पाखी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके उपरांत निष्ठा एवं दिव्यांशु ने स्वतंत्रता दिवस पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा “पापा मेरे पापा” गीत पर किया गया भावनात्मक नृत्य दर्शकों की आँखें नम कर गया। कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने अद्भुत पिरामिड शो प्रस्तुत किया, जिसने देशभक्ति की भावना को सजीव कर दिया। कार्यक्रम में मोबाइल अवेयरनेस पर प्रस्तुति, सोलो डांस, रैंप वॉक, विजय भाव गीत आदि ने भी दर्शकों की भरपूर सराहना पाई। वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रस्तुत राधा-कृष्ण झांकियों ने समस्त वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। झांकियों में भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का जीवंत चित्रण हुआ, जिसे दर्शकों ने तालियों से सराहा। कार्यक्रम की पूर्ण देखरेख विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने समस्त प्रस्तुतियों का सफल संचालन सुनिश्चित किया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से भूपेंद्र कुमार, जतिन जोहरी, मोह प्रकाश, शिवम वशिष्ठ, हरवीर सिंह, दीपक पाराशर, अवधेश राजपूत, श्वेता सिंह, सपना गौड़, नीरज कुमार, शिवली रजा, विपिन, संदीप, सोनम, विश्वनाथ, अनीता, राजीव तिवारी, सुमन वर्मा, गीतिका, लाइवा, शिवम, रिचा, वीना, खुशबू, आकांक्षा शर्मा, स्नेहा, यशिका, कशिश, पूजा, अजमी, सौरव चतुर्वेदी, भावना, कायनात, अर्चना झा, अंकित कुमार, रूपाली शर्मा, जवाहर सिंह, कविता सागर, सूची अग्रवाल, अनामिका, मंजू पाल, अंजली सिंह, शिव कुमार पाल, खुशी चैहान, सावित्री कुशवाहा आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिवार एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रांसा की। इस एकता, श्रद्धा और संकल्प के संगम ने यह सिद्ध किया कि एनआर पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों के पोषण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।वहीं नगर कासगंज के इंटर ग्लोव गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस अत्यंत श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया। चेयरमेन भूप सिंह एडवोकेट द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र व छात्राओं के लिए पुरस्कार देकर से सम्मानित किया गया l रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222

 

 

 



Subscriber

187793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश