मध्य प्रदेश भिण्ड। आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गजवदन मांगलिक भवन अटेर रोड भिण्ड प्रांगण में, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आरटीआई विंग जगदीश सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एडवोकेट रघुनायक सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष वार कोंशिल भिंड,युवा जिला अध्यक्ष पवन पुरोहित,पूर्व उपाध्यक्ष लोकसभा भिण्ड पूरन सिंह नागर, शिवकुमार राजोरिया जनपद सदस्य अटेर,वरिष्ठ नेता प्रशांत थापक सहित एक सेकडा लोगों द्वारा केक काटकर आम आदमी पार्टी के संयोजक गरीव,दलित, पिछड़ों के हित चिंतक आदर्णीय अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया,केजरीवाल संघर्ष करों,हम तुम्हारे साथ हैं,केजरीवाल जिन्दावाद, लड़ेंगे, जीतेगें, गगनभेदी नारे भी लगाये गये।इस पुनीत अवसर पर रामकुमार दुवे,आनन्द शाक्य,अजीत राजावत,अमित जैन सहित आधा सेकड़ा लोगों ने पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी के लिये निष्पक्ष भाव से कार्य करने का संकल्प लिया, दिल्ली आवास से अपने संदेश में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा नवागत व सभी साथियों को हार्दिक शुभ कामना एवं वधाई दी गई,और कहा कि व्यक्तिगत विवाद पार्टी के लेकर व झण्डे के नीचे नहीं लडे जायेंगे तथा किसी भी तरह की अनुशासन हीनता वर्दास्त नहीं की जायेगी। देखे भिंड से विमलेश की रिपोट 151186542
जगदीश सिंह भदौरिया,जिला अध्यक्ष आरटीआई विंग,आम आदमी पार्टी जिला भिण्ड, म.प्र.
20250817131322151424155.mp4
20250817131334244680485.mp4
