फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बलिया शुक्रवार को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में सिकंदरपुर क्षेत्र के तिलौली हरनाटार स्थित हरिकृष्ण बालकृष्ण मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में झंडारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक से बढ़कर एक कला व सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। झांकियों की भव्यता देख लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरणादायक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रिपोर्ट - अंगद कुमार 151004169