EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जन्माष्टमी पर सजी कृष्ण की झांकियां,भजन कीर्तन का चलता रहा आयोजन
  • 151131275 - RAKESH KUMAR SRIVASTAV 200 4000
    17 Aug 2025 13:10 PM



बघौचघाट, देवरिया। पथरदेवा क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।हिंदू धर्म के लोग घरों में लड़ूं गोपाल की बाल स्वरूप मूर्ति रख कर सजाया है। वहीं श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के खुशी में लोग गीत गवनई के साथ व्रत रखा है। विभिन्न गांव में पंडाल बनाकर श्रीकृष्ण की मूर्तियां रखकर आकर्षक ढंग से झाकियां सजाई गई है। जहां खुशी से लोग भजन कीर्तन का आयोजन भी किए हैं।मलसी यदुवंशी टोला पर पंडाल बनाकर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को रखा गया है जहां हिन्दू महिलाएं पूजन भजन कर रही हैं। वही विशुनपुरा बाजार के पिपरा भुआल गांव में पंडाल बनाकर श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी गई है।जहां पंडित जी के वैदिक मंत्रोचारण के साथ सपा नेता धर्मवीर गुप्ता ने श्रीकृष्ण के मूर्ति का पट खोला।और भजन कीर्तन में भाग लिया।ठाकुर जी मंदिर के पुजारी बृजेश पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण भारत के सबसे प्रिय और पूज्य देवताओं में से एक हैं। उनकी दिव्यता और भव्यता सभी को आकर्षित करती है।उन्होंने लोगों से आध्यात्मिक व्रत रखने का आग्रह किया।इसके साथ ही क्षेत्र में जन्माष्टमी पर चारों ओर खुशी, प्रेम और दिव्यता का माहौल है।पूरे क्षेत्र में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे रहे हैं।इसके साथ ही दुकानदारों ने भी अपने दुकानों में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित कर भव्य ढंग से सजाए हैं। वहीं थाना तरकुलवा में थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय एवं बघौचघाट थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना ने थाना परिसर में बने मंदिर को भव्य और आकर्षक फूलमालाओं एवं लाइट झालरों से सजाया गया है। जहां धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है।इस दौरान देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। जहां क्षेत्र सभी गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। जहां चल रहे महाप्रसाद भंडारा से प्रसाद ग्रहण किए। रिपोट - राकेश श्रीवास्तव  151131275



Subscriber

187788

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश