उत्तर प्रदेश मऊ घोसी। आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जी के जन्म उत्सव को घोड़ी में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।
अमावस्या की रात में 12:00 बजे आज के दिन रात को श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था।घोसी में आज के दिन सम्मानित व्यक्तियों को सम्मान सहित भोजन की व्यवस्था कोतवाली में श्री प्रमेंद्र कुमार सिंह कोतवाल व श्री जितेन्द्र सिंह सी0ओ0 घोसी की देख रेख में की जाती है।
20250817010225792202386.mp4
