गाजीपुर । 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर डा० राजेश सिँह एवं डा० अनुपमा सिँह जी के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया । इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, और देश के वीर सपूतों को समर्पित नारे प्रस्तुति की, इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डा० राजेश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह सोचने का अवसर है , कि हम अपने देश और समाज के लिए क्या योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए, एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण में भागीदार बनें । वहीं विद्यालय की निदेशिका डा० अनुपमा सिंह ने भी विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है । इस कार्यक्रम में प्रबंधक धर्मेन्द्र सिँह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए / राष्ट्रहित में ईमानदारी, अनुशासन, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और अपने उद्देश्य के प्रति लगन को अपनाने की प्रेरणा दी । इस कार्यक्रम में संस्था के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, सभी टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ तथा सिँह लाइफ केयर अस्पताल के जूनियर डाक्टर, समस्त मेडिकल, नान मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ तथा कर्मचारी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अन्त में संस्था के गेस्ट टीचर डा० राजेश कुमार सिँह ने सभी अतिथियों ,स्टॉफ एवं स्टूडेंट्स का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
