फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड। ग्राम सभा नंदपुर (मजरा नर सिंह सैनी महासभा के अध्यक्ष राजू सैनी के नेतृत्व में शिव मंदिर पर सैनी समाज के सभी सदस्यों द्वारा सैनी महासभा स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की भी विशेष रूप से याद रखी गई। साथ ही, नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सैनी तथा दो वार्ड सदस्या—भारत सैनी और विशाल सैनी—का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विशेष कार्यक्रम में महाराजा शूरसेन सैनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, तथा उपस्थित समाजजनों में मिष्ठान वितरण कर खुशियाँ साझा की गईं। इस अवसर का विशेष महत्व इसलिए था क्योंकि 15 अगस्त 1994 को काशीपुर जिला इकाई सैनी महासभा की स्थापना हुई थी, और आज वह इकाई 31 वर्ष पूरी कर चुकी है। वर्तमान में काशीपुर जिले में कुल 17 सैनी महासभा इकाइयाँ सक्रिय हैं, जिनमें जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, बन्ना खेड़ा, महेशपुर आदि प्रमुख हैं। समारोह में गदरपुर सैनी महासभा के अध्यक्ष राजू सैनी, पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह सैनी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों—जैसे कि जगदीश सैनी, हर प्रसाद सैनी, भारत सैनी, विशाल सैनी, संजय सैनी, राहुल सैनी, प्रेमपाल सैनी, सुभाष सैनी, अरुण सैनी, बृजलाल सैनी, सौरभ सैनी, भगवान दास सैनी, मनीष सैनी, आदि—ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शाहनूर अली 151045804
