ताहिरपुर (चंदौली) – ग्रामसभा ताहिरपुर स्थित एकल विद्यालय में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रध्वज को सलामी देकर हुई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, लोकगीत एवं नाट्य प्रस्तुति देकर सभी उपस्थितजन का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहारस्वरूप पुस्तकें, पेन, पेंसिल, रबर एवं मिठाइयाँ वितरित की गईं। इससे बच्चों में देशभक्ति और उत्साह की भावना और प्रबल हुई।मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम पटेल (कोषाध्यक्ष, नियामताबाद दक्षिणी, चंदौली) उपस्थित रहे। इस अवसर पर आशीष सिन्हा, सतीश पटेल, पप्पू पटेल, गोविंद पटेल, राजकुमार पटेल तथा विद्यालय की आचार्या रेशमा पटेल भी मौजूद रहीं।समारोह देशभक्ति के उल्लास एवं आपसी भाईचारे के माहौल में सम्पन्न हुआ।
