विपक्ष के उपनेता ने विधायक मोना की ओर से वाराणसी के लिए सौंपी यात्री सौगात, मुददों पर पीएम पर जमकर साधा निशाना
लालगंज के घुइसरनाथ रोड पर भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का दर्शन पूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
लालगंज के हरिहरमंदिरम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में दर्शन पूजन करते सांसद प्रमोद तिवारी
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मंदिरों तथा झांकियों में दर्शन पूजन कर लोक मंगल की प्रार्थना की। जन्मोत्सव पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन लोकसत्ता में धर्म की मर्यादा की सीख दिया करता है। उन्होनें कहा कि गीता का सार यही है कि अन्याय को मिटाने के लिए सुदर्शन चक्रधारी किसी भी सीमा तक जाते हुए प्रतिकार व संघर्ष की प्रेरणा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर विधायक मोना की ओर से लालगंज से वाराणसी के लिए नई यात्री सेवा की सौगात भी सौंपी। लालगंज कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को नमन किया। पूर्व पीएम बाजपेई की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी पर भी उन्होने तगड़ा कटाक्ष किया। उन्होने कहा कि पीएम मोदी को स्व0 बाजपेई के द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें राजधर्म के निर्वहन की नसीहत को जरूर याद करना चाहिए। उन्होने कहा कि आज संविधान को तोड़ने की कोशिश हो रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि छल व कपट से लोगों का वोट भी छीनने का तानाबाना बुना जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को संविधान की मर्यादा के लिए वोट चोरी पर रोक लगाने की पहल करते हुए अब आगे आना चाहिए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के भाषण में सीजफायर को लेकर दिखी चुप्पी पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर भी देश के प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं कह सके कि सैन्य टकराव के समय सीजफायर का निर्णय किसी तीसरे पक्ष के द्वारा नहीं लिया गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज के प्राचीन शिव मंदिर, हरिहरमंदिरम, राधामोहन मंदिर, बाबा घुइसरनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों का दर्शन पूजन किया। सांसद प्रमोद तिवारी सांगीपुर, रामगंज बाजार, अठेहा, उदयपुर, मंगापुर, रेहुआ लालगंज, राहाटीकर, रानीगंज कैथौला, रामपुर बावली, धारूपुर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। संग्रामगढ़ में पुश्तैनी मंदिर में भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पारिवारिक परम्परा के तहत भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, राकेश गुप्ता, रामप्रकाश जायसवाल, दृगपाल यादव, लालजी यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, पप्पू तिवारी, ददन सिंह, मुरलीधर तिवारी, त्रिभु तिवारी आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
