भिंड। दिनांक: 15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को रोशनलाल दद्दू शिक्षा एवं लोक कल्याण समिति, रौन द्वारा संचालित राइजिंग सन पब्लिक स्कूल में आजादी का 79 वाँ महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना गंगल (जनपद पंचायत सीईओ, रौन) के कर कमलों से ध्वजारोहण कर किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भी उन्ही के द्वारा ही स्वीकार की गई।
प्रशांत गोस्वामी एवं मुढ़ौतिया ( जनपद पंचायत रौन) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ में विद्यालय के संचालक भीष्म प्रसाद त्यागी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि जैन भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रही। अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं बच्चों द्वारा माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य विद्यालय के सदस्य सुनील गुप्ता एवं करिश्मा शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया, एवं विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों के भांति-भांति के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का अंत सामूहिक राष्ट्रगान गायन के पश्चात पुरुस्कार वितरण एवं मिष्ठान वितरण के पश्चात किया गया। रिपोट - विमलेश 151186542
