फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी रामनगर ग्राम सभा फत्तेपुर साहूपुर में शिव चर्चा जागरण एवं बाबा विश्वनाथ की झांकी का आयोजन ग्राम सभा फत्तेपुर साहूपुर में शुक्रवार को भव्य शिव चर्चा जागरण और बाबा विश्वनाथ की झांकी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन स्थल को आकर्षक फूल एवं बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। शाम होते ही श्रद्धालुओं ने शिव चर्चा शुरू की, जिसमें भजन-कीर्तन, शिव कथा और भगवान शिव के महात्म्य की चर्चा हुई।कार्यक्रम के मुख्य संचालक सुप्रसिद्ध भजन गायक बनवारी लाल यादव रहे, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी और भक्ति गीतों से शिवजी की महिमा का ऐसा वर्णन किया कि सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे शिव चर्चा जागरण और बाबा विश्वनाथ की भव्य झांकी काआयोजन किया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक भजन, शिव तांडव स्तोत्र और गूंजती घंटियों के बीच भगवान शिव की आराधना की विशेष आकर्षण रही बाबा विश्वनाथ की झांकी, जिसे सजाने में युवाओं और महिलाओं ने अपनी कला का परिचय दिया। गायिका रिया यादव ने भी भक्ति गानो पर ग्रामीणों भक्तजनों को खूब ठुमके लगवाई अपने गीतों के माध्यम से आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस धार्मिक उत्सव में क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक एकता की मिसाल देखने को मिली। इस दौरान मौजूद रहे विधायक रमेश जायसवाल जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, रामलोचन यादव लक्ष्मी नारायण यादव, जॉनी यादव पवन यादव, कमलेश यादव, रविचंदर यादव,काशीनाथ यादव ,गायिका रिया यादव, आनंद कुमार, गायिका गंगा इत्यादि मौजूद रहे। संदीप मौर्या 151000146
