गाज़ीपुर। ज़मानिया क्षेत्र के लोदीपुर में स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक एस पी मौर्य ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरूआत की उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रस्तुत किए, इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एस पी मौर्य और प्रधानाचार्य एल डी जेना के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित की गई।
