बिहार गया। टिकारी प्रखंड के छठवाँ पंचायत के मुखिया योगेन्द्र यादव ने अपने पंचायत के ग्रामीण जनता को दिया नया सौगात। उन्होंने मिडिया से बात के दौरान बताया की अपने पंचायत के हर गांव में चापाकल और नाली- गली का समस्या खत्म कर देगें,साथ ही साथ इन्दिरा अवास और सवदाह गृह का योजना है। वही पहुंचे ग्रामीण जनता ने बताया की जिस तरह से मुखिया जी बिकास की गंगा बहाए है, तो हमें बिस्वास है कि आगे भी कमी को पुरा करेंगे। Mk sharma व्यूरो रिपोर्ट बिहार
