यूपी हरदोई। सदर थाना देहात कोतवाली खेल निर्देशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे। जिला खेल कार्यालय द्वारा पांच किलोमीटर क्रास कंट्री दौड जिसको जिला अधिकारी महोदय अनुनय झा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। कंट्र दौड का आयोजन महिला पुरुष वर्ग मे हुयी। कुल बारह पुरुषकार बितरण किये गये। दौड मे स्थान पाने वाले बच्चे पुरुष वर्ग मे नगरेष पिहानी. प्रथम कोर्रिया निवासी प्रदीप। दुतिय. स्थान तथा संडीला निवासी निखिल तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग मे सधिनावा निवासी रुबी प्रथम कस्तूरी पुरवा निवासी देवकी दुतिय स्थान तथा महोलिया शिवपार गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वन पुरस्कार के रुप मे कृत्ग्य. ऐश्वर्य. हर्ष. अमन. अरुण. तथा अविनाश गुप्ता को सम्मानित किया गया। पुरस्कार बितरण एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा सम्पन्न हुआ मुख्य कार्यकारी जिला क्रीडा अधिकारी मंजू शर्मा जी। मौके पर उपस्थित राखी सक्सेना. महताब अहमद. गोपाल मिश्रा संदीप गुप्ता अनुराग. अनुज सिंह. रंजीत रस्तोगी. छोटे भैया. दिब्यांश शर्मा. देबेश मिश्रा सूर्य प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। देखे तांडीआवा से सरोज तिवारी हरदोई की रिपोर्ट
20250816133440802315810.mp4
