EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

स्वतंत्रता दिवस पर जेम्स कांवेंट स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम, राष्ट्रभक्ति की झलक से माहौल हुआ गूंजायमान
  • 151150461 - RIHAN KHAN 0 0
    16 Aug 2025 09:39 AM



उन्नाव। शहर के सिविल    लाइंस स्थित जेम्स कांवेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओंकार नाथ त्रिपाठी, गिरीश मिश्रा और छोटेलाल मिश्रा ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रबंधक सरिता प्रेम सिंह चंदेल एवं प्रधानाचार्य ज्योति दुबे ने पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। स्वागत उद्बोधन के साथ ही मंच पर बच्चों की जोशीली प्रस्तुतियों का आगाज़ हुआ। कभी आज़ादी के गीतों की गूंज, तो कभी नृत्यों में झलकती वीरता… बच्चों की हर प्रस्तुति ने सभागार में मौजूद हर व्यक्ति के भीतर देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बुलंद किया। अतिथियों ने मंच से बच्चों की ऊर्जा और प्रतिभा की खुलकर सराहना की।
उप-प्रधानाचार्य प्रज्ञा पांडेय ने भावपूर्ण शब्दों में कहा-आज का भारत झुकने वाला भारत नहीं, बल्कि डटकर सामना करने वाला और नए भारत के निर्माण के पथ पर तेज़ी से बढ़ता हुआ भारत है। कार्यक्रम का शानदार संचालन समज्ञा दीक्षित ने किया। इस अवसर पर ऐश्वर्या, सृष्टि, निधि, प्रिंसी, वैभव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की हर झलक ने यह साबित किया कि नई पीढ़ी में देशप्रेम का जज़्बा और उज्ज्वल भारत का सपना पूरी ताक़त से जिंदा है।



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश