फास्ट न्यूज़ इंडिया ग्वालियर ।
8 माह के बच्चे को छोड़कर घर से गायब हुई मां, 400 कि मी दूर बाड़मेर दोस्त से मिलने पहुंची है
दूध मही बच्चों को छोड़कर एक महिला 400 किलोमीटर दूर बाड़मेर अपने यार से मिलने पहुंचे यह महिला ढाई साल की बच्ची को छोड़ आठ माह के बच्चे को छोड़ अपने से 2 साल छोटे युवक की बातों में आकर 400 किलोमीटर दूर बाड़मेर पहुंची मिलने के लिए, 15 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे मसूदा विधानसभा के माल गांव से एक महिला पूजा पत्नी विनोद घर से निकल गई घर से निकलने के साथी उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। शाम को परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो घर पर नहीं मिली । फोन बंद होने के कारण उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर परिवारजनों ने मेला की आस पड़ोस और रिश्तेदारों के घर में पूछताछ की, लेकिन महिला का कोई अता-पता नहीं चला। परिवार जिन्होंने मामला पुलिस थाने में महिला की गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया। 4 साल से महिला ऑनलाइन युवक से संपर्क में थी। पूजा की अशोक प्रवाहित प्रजापति से मुलाकात सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम वाले प्लेटफार्म पर हुई थी अशोक ने फोन पर बताया कि वह पिछले 4 साल से पूजा से फोन पर बात कर रही कर रहा था ऑनलाइन मुलाकात इतनी गहरी हुई कि दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर तक दे दिए थे 15 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे पूजा अपने परिवार को छोड़कर ऑनलाइन फ्रेंड अशोक के साथ चली गई उसने अपने छोटे बच्चों की भी परवाह नहीं की घर की अलमारी में पर्ची लिखे हुए युवक के नंबर पर घर से गायब हुई महिला का पूजा का कहीं भी पता नहीं चलने पर परिवार उन्होंने महिला के बैक और सामान की तलाशी ली तलाशी के दौरान पूजा के कमरे में रखी अलमारी में पर्ची मिली जिस पर युवक अशोक प्रजापति का नंबर लिखा था अलमारी में मिली पर्ची में लिखे नंबरों को लेकर परिवारजन पुलिस थाने पहुंचे पुलिस में नंबरों पर फोन लगाया तो युवक अशोक प्रजापति ने खुद को बाड़मेर का रहने वाला बताया इसके बाद महिला का पति और महिला का पिता पुलिस के साथ बाड़मेर अशोक के जहां पहुंचे। रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597
