EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ऐसे लोग समाज के लिए है खतरा
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 200 4000
    15 Aug 2025 19:28 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया ग्वालियर ।

 8 माह के बच्चे को छोड़कर घर से गायब हुई मां, 400 कि मी दूर बाड़मेर दोस्त से मिलने पहुंची है

 दूध मही बच्चों को छोड़कर एक महिला 400 किलोमीटर दूर बाड़मेर अपने यार से मिलने पहुंचे यह महिला ढाई साल की बच्ची को छोड़ आठ माह के बच्चे को छोड़ अपने से 2 साल छोटे युवक की बातों में आकर 400 किलोमीटर दूर बाड़मेर पहुंची मिलने के लिए, 15 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे मसूदा विधानसभा के माल गांव से एक महिला पूजा पत्नी विनोद घर से निकल गई घर से निकलने के साथी उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। शाम को परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो घर पर नहीं मिली । फोन बंद होने के कारण उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर परिवारजनों ने मेला की आस पड़ोस और रिश्तेदारों के घर में पूछताछ की, लेकिन महिला का कोई अता-पता नहीं चला। परिवार जिन्होंने मामला पुलिस थाने में महिला की गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया। 4 साल से महिला ऑनलाइन युवक से संपर्क में थी। पूजा की अशोक प्रवाहित प्रजापति से मुलाकात सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम वाले प्लेटफार्म पर हुई थी अशोक ने फोन पर बताया कि वह पिछले 4 साल से पूजा से फोन पर बात कर रही कर रहा था ऑनलाइन मुलाकात इतनी गहरी हुई कि दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर तक दे दिए थे 15 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे पूजा अपने परिवार को छोड़कर ऑनलाइन फ्रेंड अशोक के साथ चली गई उसने अपने छोटे बच्चों की भी परवाह नहीं की घर की अलमारी में पर्ची लिखे हुए युवक के नंबर पर घर से गायब हुई महिला का पूजा का कहीं भी पता नहीं चलने पर परिवार उन्होंने महिला के बैक और सामान की तलाशी ली तलाशी के दौरान पूजा के कमरे में रखी अलमारी में पर्ची मिली जिस पर युवक अशोक प्रजापति का नंबर लिखा था अलमारी में मिली पर्ची में लिखे नंबरों को लेकर परिवारजन पुलिस थाने पहुंचे पुलिस में नंबरों पर फोन लगाया तो युवक अशोक प्रजापति ने खुद को बाड़मेर का रहने वाला बताया इसके बाद महिला का पति और महिला का पिता पुलिस के साथ बाड़मेर अशोक के जहां पहुंचे। रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597

 



Subscriber

187750

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश