खबर तहसील हरदोई थाना देहात कोतवाली महोलिया शिवपार
बाईपास उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने बैंक के सभी कर्मचारियो।
सहित ध्वजारोहण किया और देश की आजादी मे बलिदानियो
और भारत मां के उन सपूतों को याद किया जिनके अकथ।
परिश्रम से ये देश आजाद हो पाया उन बीर सपूतों को नमन करते है
जिन्होंने मां भारती को उन आतातायियो मुक्ती दिलाई जिनके कारण।
सैकडो बर्ष हम सभी को गुलामी झेलनी पडी महात्मा गांधी.चन्द्र शेखर
आजाद. सरदार भगतसिंह. तात्या टोपे आदि अनेक बीर योद्धाओ ने।
सहादत देकर मां भारती की रक्षा की तिरंग मेरे देश की आन बान और
शान है मौके पर उपस्थित शाखा प्रबंधक आशुतोष गुप्ता स्टाफ कर्म
चारी मौजूद रहे फास्ट न्यूज इंडिया सरोज तिवारी हरदोई की रिपोर्ट
20250815163205804302266.mp4

