यूपी घोसी मऊ। वर्तमान नगर अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ( अध्यक्ष) द्वारा दिनांक 14. 8.2025 की सायं 3:00 बजे से 15 अगस्त 2025 की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा नगर पालिका गेट से गांधी चौक मझवारा मोड तक गांधी की मूर्ति को माल्यार्पण कर इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज तक तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमें नगर पालिका के सम्मानित अधिशासी अभियंता नगर अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ,वार्ड मेंबर सहित एवं घोसी के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें घोसी वार्ड एक से लेकर 18 तक सभी मेंबर उपस्थित रहे। संभ्रांत व्यक्तियों में गिरजा राय, मनोज राय और तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथी जयप्रकाश सिंह आदि आदि उपस्थित थे। नगर की महिलाएं भी उपस्थित तिरंगा यत्रा में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाई देखे घोसी से कोमल प्रसाद की रिपोट 151172378

20250815055927740706204.mp4


