EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गांव के विकास में निरन्तरता से मिलती है राष्ट्रीय प्रगति को चमक-प्रमोद तिवारी
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 1
    14 Aug 2025 23:36 PM



विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजनाओं का विपक्ष के उपनेता ने समारोहपूर्वक किया भूमिपूजन

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से स्वीकृत हुई पांच करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात पाकर गुरूवार को ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर इन सड़क परियोजनाओं का धूमधाम से भूमिपूजन किया। चार दिवसीय रामपुरखास के दौरे पर पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कामापटटी तथा रामपुर दाबी में समारोहपूर्वक सड़क परियोजनाओं का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजन किया तो भारी संख्या में मौजूद ग्रामीण खुशी से इतरा उठे। विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने चार करोड़ उन्तालिस लाख रूपये की लागत से बनने वाले पांच किलोमीटर लम्बे मनोहरापुर से जहानाबाद लवाना वाया शिवबक्श का पुरवा कामापटटी नहर कोठी सम्पर्क मार्ग, शिवबक्श का पुरवा कामापटटी चालीस लाख पचास हजार रूपये की लागत से साढ़े सात सौ मीटर बनने वाले संपर्क मार्ग का भूमिपूजन किया। विधायक मोना की विधायक निधि से रामपुर दाबी से राजाबासू गेट नौ लाख रूपये की लागत से सीसी रोड, मनोहरापुर अनुसूचित जाति बस्ती के लिए सात लाख की लागत की इण्टरलाकिंग रोड व कैथन का पुरवा कामापटटी में सात लाख की लागत की इण्टरलाकिंग रोड तथा कामापटटी शुक्लन का पुरवा में छः लाख की लागत की सीसी रोड एवं कामापटटी में बबुरिहन का पुरवा इण्टरलाकिंग सात लाख रूपये का भी समारोहपूर्वक शिलान्यास किया। कामापटटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास में विधायक मोना के प्रयास से सड़क संसाधन के क्षेत्र में मिल रही आत्मनिर्भरता यहां के रोजगारपरक अवसर को मजबूती प्रदान कर सकेगा। उन्होने कहा कि गांव के बहुमुखी विकास की सतत प्रक्रिया से ही राष्ट्रीय प्रगति के लक्ष्य को चमक मिला करती है। उन्होनें कहा कि देश की आजादी का मकसद हर जरूरतमंद को उसके अधिकार की सुरक्षा के साथ विकास के अवसर मे भी समानता प्रदान किया जाना है। अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस बड़े पिच मार्ग के निर्मित होने से अब दर्जनों गांवों व पुरवों के लोगों को प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक संस्थानों के लिए आवागमन में बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं के साथ शत प्रतिशत विद्युतीकरण के मिशन से रामपुरखास के विकास की पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पहचान मजबूत हो रही है। उन्होनें क्षेत्र के सुदृढ़ विकास में केन्द्र एवं राज्य स्तर पर बहुउददेश्यीय परियोजनाओं को स्वीकृत कराने में सांसद प्रमोद तिवारी का मार्गदर्शन भरा सहयोग यहां का मनोबल बढ़ाये हुए है। जनसभा की अध्यक्षता प्रधान रमापति यादव व संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया। वहीं रामपुर दाबी में आयोजित जनसभा में प्रधान डॉ0 नन्हेंलाल यादव के संयोजन में ग्रामीणों ने विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। जनसभा का संयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिपंस लालजी यादव एवं पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल ने किया। जनसभा को जिपंस रघुनाथ सरोज, विपत्तिलाल, ओमप्रकाश यादव, दुर्गेश पाण्डेय, उमेश द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जगदीश निर्मल, ओमप्रकाश धुरिया, आशीष तिवारी, सुनील त्रिपाठी, महन्त द्विवेदी, लालजी पटेल, आचार्य विद्याधर पटेल, वीरू पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अवधेश यादव, नंदलाल माली, मनोज शुक्ला, राजेश यादव, कमलापति पाण्डेय, प्रेम शुक्ला, हिमांचल तिवारी, निसार अहमद, श्रीनारायण तिवारी, आनन्द पाण्डेय, रवीन्द्र मिश्र आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049



Subscriber

187795

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश