वाराणसी। समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एंटी रैंगिंग सप्ताह (12 से 18 अगस्त) के तहत गुरुवार को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने रैगिंग का अर्थ और रैगिंग निवारण हेतु संस्था द्वारा किए जाने वाले उपायों के विषय में सभी विद्यार्थियों को परिचित कराया। इसके साथ ही विभाग में एंटी रैगिंग विषय पर छात्रों के मध्य एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, प्रो. तेज बहादुर सिंह, डॉ. सौम्या यादव, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश यादव, डॉ. संजय सोनकर, डॉ. चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।
